शादी में बजा डीजे तो काजी ने दूल्हे का बजा दिया 'बैंड', सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा- दूल्हे से ऐसे कौन बात करता है भाई?

शादी में डीजे-ढोल बजाना भी गुनाह हो गया। मुस्लिम युवक को इस बात पर काजी ने जो बातें सुनाईं वो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं। देखें वीडियो…

| Updated : Feb 21 2023, 08:18 AM
Share this Video

मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक मुस्लिम युवक की शादी का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में काजी का रिएक्शन देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं। इस काजी ने इस बात पर दूल्हे को खरी खोटी सुना दी कि उसकी बारात में डीजे व ढोल ताशे बज रहे थे। काजी ने इसके बाद निकाह के पहले ही दूल्हे को जमकर बातें सुनाईं और निकाह कराने से मना कर दिया।

Related Video