कॉफी डिलीवर करने घर तक आया ड्रोन लेकिन कौवे को ये पसंद नहीं आया, कर दिया हमला - Video में देखें फिर क्या हुआ

बता दें कि ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है जो पिछले साल सामने आया था। ट्विटर पर The 13th warrior पेज से इसे फिर शेयर किया गया, जो वायरल हाे रहा है। देखें वीडियो…

Piyush Singh Rajput | Updated : Feb 10 2023, 12:21 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वायरल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया में कोविड के बाद से फूड डिलीवर के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाने लगा है। कई जगहों पर फास्ट फूड तेजी से पहुंचाने के लिए इनका इस्तेमाल होता है। वहीं फूड डिलीवर करने वाले ड्रोन का वीडियो फिर वायरल हो रहा है, जिसमें कौवा ड्रोन को देखकर नाराज हो जाता है और उसपर हमला कर देगा। कॉफी डिलीवर करने वाला ये ड्रोन कौवे के अटैक से क्रैश होते-होते बचता है। बता दें कि ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है जो पिछले साल सामने आया था। ट्विटर पर The 13th warrior पेज से इसे फिर शेयर किया गया, जो वायरल हाे रहा है।  देखें वीडियो…

Related Video