UP Chunav 2022 : सातवें चरण का मतदान, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी वोटिंग
Mar 07 2022, 06:47 AM ISTलखनऊ : यूपी में आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान होने जा रहा है। 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग होनी है। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। जिन जिलों में वोटिंग है, उनमें पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) भी शामिल है। 54 सीटों पर कुल 613 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 2.06 करोड़ मतदाता करेंगे। इस चरण में योगी आदित्यनाथ सरकार के 7 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इनमें पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर वाराणसी के शिवपुर, स्टांप और निबंधन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल वाराणसी उत्तर, पर्यटन और संस्कृति मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी वाराणसी दक्षिण, आवास और शहरी नियोजन मंत्री गिरीश यादव जौनपुर सदर सीट, ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल मिर्जापुर की मड़िहान, सहकारिता राज्य मंत्री संगीता यादव बलवंत गाजीपुर सदर और राज्य मंत्री संजीव गोंड सोनभद्र की ओबरा सीट से चुनाव मैदान में हैं। वहीं वन और पर्यावरण विभाग के कैबिनेट मंत्री रहे दारा सिंह चौहान मऊ जिले की घोसी सीट से उम्मीदवार हैं, वो अब सपा में शामिल हो चुके हैं। 2017 में इन 54 सीटों में से भाजपा और उसके सहयोगियों अपना दल (एस) और सुभासपा को कुल 36 सीट मिली थीं। इनमें भाजपा को 29, अपना दल (एस) को चार और सुभासपा को तीन सीटें मिली थी। सपा को 11, बसपा को छह और निषाद पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी।