CM योगी के 'दंगेश' वाले बयान का अखिलेश ने दिया जवाब, कहा- 'सुबह उठकर शीशे में जिसे पहले देखोगे वो है दंगेश'
Mar 05 2022, 11:20 AM ISTसीएम योगी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा... "हमारे बाबा मुख्यमंत्री इकलौते बाबा मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने अपना मुकदमा खुद वापस किया है। *वह कहते हैं कि हम दंगेश हैं हमने कहा गोरखपुर में, अगर आपको दंगा कराने वाला देखना है आपको दंगेश देखना है, जब आप सुबह सुबह उठकर के आप शीशे में जिसको सबसे पहले देखोगे वही आपको दंगेश दिखाई दे जाएगा, आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है ।