यूपी में Film City के लिए 23 नवम्बर को बिड, ऐसी होगी राज्य में सपनों की नगरी, 10 हजार करोड़ में होगा विकास
Nov 21 2021, 09:45 PM ISTप्रस्तावित फिल्म सिटी किसी सपनों की नगरी से कम नहीं होगी। यहां विभिन्न प्रकार के सेट तैयार होंगे जिसमें राज्यवार गांवों के सेट भी शामिल हैं। इसमें स्टेट आफ आर्ट स्टूडियो, प्री प्रोडक्शन व पोस्ट प्रोडेक्शन सुविधाएं होंगी। स्पेशल इफेक्टस स्टूडियो बनेंगे। इसमें फिल्म विश्वविद्यालय होगा।