CM योगी ने PM सुरक्षा में हुई चूक को बताया खूनी साजिश, पंजाब सरकार को घेरा
Jan 12 2022, 08:02 PM ISTसीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'देश के प्रमुख व्यक्ति के साथ सुरक्षा नियमों का पालन पंजाब सरकार ने नहीं किया। ये स्पोंसर्ड था। पीएम के आगमन पर सीएम, सीएस, डीजीपी खुद नहीं आए जबकि नियम में अगवानी का नियम है। वीवीआईपी मूवमेंट के पहले इंटेलिजेंस के इनपुट आते हैं, जिसमें पूरे मूवमेंट को शासन को उपलब्ध कराया जाता है। खालिस्तानी के बयान जिस तरह से आ रहे थे और इनपुट में भी पहले से था।