BJP के अंदर गतिरोध पर अमित शाह ने लगाया विराम, कहा- मजबूत करो योगी के हाथ
Dec 28 2021, 05:02 PM ISTअमित शाह ने पूछा बुआ-बबुआ की सरकार में बिजली-गैस मिला था क्या? जवाब मिला नहीं इस पर उन्होंने कहा कि यह बुआ-बबुआ नहीं कर सकते मोदी कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा 2014 जीता, 2017 जीता, 2019 जीता। अब चौका लगाने के लिए कौन जीतेगा। अबकी बार भाजपा 300 पार होगा या नहीं होगा।