Asianet से बातचीत में बोले नरेश टिकैत- 'सरकार ने किसानों को भला-बुरा कहा, अब जनता के हाथ में फैसला'
Jan 31 2022, 08:08 PM ISTयूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच किसानों का मुद्दा जोर शोर से गर्म हुआ, जिसे लेकर लगातार विपक्षियों की ओर से बीजेपी सरकार को घेरा गया। इसी बीच asianet हिंदी की टीम ने जब नरेश टिकैत से बात की तो उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान सरकार ने किसानों को आतंकवादी, देशद्रोही, पाकिस्तानी और खालिस्तानी समेत न जाने क्या क्या कहा।