Inside Story: यूपी चुनाव में बीजेपी ने काटा दो और विधायकों का पत्ता, अभी योगी के गढ़ में सस्पेंस है बरकरार
Jan 29 2022, 12:14 PM ISTशहर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का टिकट बीजेपी पहले ही फाइनल कर चुकी है। जबकि ग्रामीण सीट निषाद पार्टी के खाते में जाने की चर्चा है। वहीं, सपा की तरह चौरीचौरा सीट को भाजपा ने भी सेफ मोड में रखा है। माना जा रहा है कि इस सीट पर भी सपा का प्रत्याशी घोषित होने के बाद ही बीजेपी अपना पत्ता खोलेगी।