अहमदाबाद ब्लास्ट केस के फैसले पर बोले CM योगी, 'सजा पाने वाले आतंकी के पिता का संबंध सपा से है'
Feb 18 2022, 06:30 PM ISTयही कारण है कि सरकार में आते ही इन्होंने सबसे पहले अयोध्या, काशी की मंदिरों, वाराणसी, लखनऊ और रामपुर में आतंकी हमला करने वालों आतंकवादियों का मुकदमा वापस लिया। वहीं, जब भाजपा की सरकार आई तो सबसे पहले हमने किसानों के कर्ज माफी का निर्णय लिया।