इन 10 Stock ने रख ली निवेशकों की लाज, गिरे बाजार में भी कराई बंपर कमाई
Aug 05 2024, 11:57 AM IST5 अगस्त का दिन शेयर बाजार के लिए 'ब्लैक मंडे' साबित हुआ। अमेरिका में मंदी की आहट और मिडिल ईस्ट में तनाव के चलते सेंसेक्स जहां 2400 प्वाइंट टूट गया, वहीं निफ्टी में भी 715 अंकों की गिरावट है। हालांकि, गिरावट में भी कुछ शेयरों ने निवेशकों की लाज रख ली।