गिरे बाजार में भी Adani के 2 शेयरों का जोश हाई, ये 10 Stock बने रॉकेट
Dec 12 2024, 12:41 PM IST12 दिसंबर को शेयर बाजार में गिरावट का रुख दिख रहा है। सेंसेक्स जहां 165 प्वाइंट डाउन है, वहीं निफ्टी भी 70 अंक नीचे है। इस दौरान अडानी ग्रुप के 2 शेयरों में अच्छी-खासी तेजी दिख रही है। इसके अलावा इन 10 Stocks ने भी निवेशकों को छप्परफाड़ कमाई कराई है।