शेयर बाजार में लंबे समय बाद हरियाली, पर इन 10 शेयरों ने रुलाने की ठानी
Nov 19 2024, 11:58 AM IST19 नवंबर को शेयर बाजार में लंबे समय बाद हरियाली दिखी। सेंसेक्स जहां 950 अंक ऊपर है, वहीं निफ्टी में भी 290 अंकों की तेजी है। हालांकि, बढ़त के बाद भी कुछ शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने निवेशकों को खून के आंसू रुलाए हैं। जानते हैं सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर।