Adani के शेयरों को मिली संजीवनी, 4 कारण जिन्होंने मार्केट में भरा जोश
Nov 22 2024, 04:19 PM ISTशुक्रवार 22 नवंबर को सेंसेक्स में 1900 प्वाइंट से ज्यादा उछल गया। वहीं, निफ्टी में भी 550 अंकों की तेजी दिखी। शेयर बाजार की तेजी में जहां अडानी ग्रुप के स्टॉक्स को संजीवन मिली, वहीं निवेशकों की संपत्ति में भी 5.60 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।