सार
क्वालिटी पावर का IPO ग्रे मार्केट में खुलने से पहले ही धूम मचा रहा है। 14 से 18 फरवरी तक खुलेगा यह इश्यू, 401-425 रुपए का प्राइस बैंड। क्या लिस्टिंग पर निवेशकों को मिलेगा बंपर रिटर्न?
Quality Power IPO GMP Today: आईपीओ के लिहाज से ये हफ्ता बेहद शानदार रहने वाला है। इस वीक कई IPO ओपन हो रहे हैं, जिनमें क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स का इश्यू भी शामिल है। ये 14 से 18 फरवरी के बीच खुलेगा। हालांकि, ओपन होने से पहले ही स्टॉक ग्रे मार्केट में गदर काट रहा है।
35 रुपए पहुंचा Quality Power IPO का GMP
investorgain.com के मुताबिक, क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स का आईपीओ ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है। खुलने से पहले ही इसका शेयर 8.24% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से देखें तो इश्यू अपने अपर प्राइस बैंड 425 से 35 रुपए प्लस यानी 460 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, जरूरी नहीं कि इक्विटी मार्केट में शेयर की लिस्टिंग भी ग्रे मार्केट प्राइस के हिसाब से ही हो।
Quality Power IPO का प्राइस बैंड
क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 401 से 425 रुपए के बीच है। वहीं, लॉट साइज 26 शेयर का है। यानी रिटेल निवेशकों को मिनिमम एक लॉट के लिए 11,050 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। रिटेल इन्वेस्टर अधिकतम 18 लॉट यानी 468 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 1,98,900 रुपए का निवेश करना होगा।
तिजोरी भरनेवाला मल्टीबैगर! 50 Cr का ठेका मिलने के बाद तो रुकने वाला नहीं ये शेयर
रिटेल कैटेगरी के निवेशकों के लिए 10% हिस्सा रिजर्व
इस आईपीओ के जरिये कंपनी कुल 858.70 करोड़ मूल्य के 2,02,04,618 शेयर जारी करेगी। इसमें 225 करोड़ के 52,94,118 फ्रेश इक्विटी शेयर होंगे, जबकि 633.70 करोड़ मूल्य के 1,49,10,500 शेयर कंपनी के मौजूदा शेयर होल्डर्स और प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे। ये पूरी तरह से बुक बिल्ट इश्यू है। इसमें 75% हिस्सा QIB कैटेगरी के लिए, 15% NII और बाकी का 10% हिस्सा रिटेल कैटेगरी के इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है।
Quality Power IPO का अलॉटमेंट-लिस्टिंग कब?
Quality Power IPO 18 फरवरी को क्लोज होगा, जिसके बाद 19 फरवरी से अलॉटमेंट प्रॉसेस शुरू होगी। 20 फरवरी तक सफल निवेशकों के डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। वहीं, जिन्हें अलॉटमेंट नहीं मिलेगा, उनके बैंक खातों में इसी दिन रिफंड भेज दिया जाएगा। फिलहाल शेयर की लिस्टिंग डेट शुक्रवार 21 फरवरी है, लेकिन इसमें बदलाव हो सकता है। स्टॉक BSE-NSE पर लिस्ट होगा।
ये भी देखें :
2 रुपए के पान से बना धनवान! कहानी उस शख्स की जिसने खड़ी कर दी 2500 Cr की कंपनी
रॉकेट बनने तैयार है TATA का ये Stock, रिजल्ट आते दिखाया ट्रेलर, पिक्चर अभी बाकी