Year Ender 2022 : सलमान खान की जान के पीछे पड़े दुश्मन, देखें सुल्तान के लिए कैसा रहा साल 2022
Dec 25 2022, 08:00 AM ISTएंटरटेनमेंट डेस्क, Lawrence Bishnoi gang threatens to kill Salman Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का दो दिनों बाद बर्थडे है। उनका जन्म 27 दिसंबर 1965 को इंदौर में हुआ था । 2022 की बात करें तो वीर स्टार की इस साल चिंरजीवी के लीड रोल वाली गॉड फादर रिलीज हुई, इसमें सलमान खान का कैमियो रोल था, ये मूवी बमुश्किल अपनी लागत वसूल पाई है। वहीं सुल्तान को इस साल जान से मारने की धमकी भी मिली है, सिध्दू मूसेवाला को मौत के घाट उतारने वाले गिरोह ने सलमान को मारने के लिए पूरी फील्डिंग जमा ली थी,हालांकि वे अपने प्लान में कामयाब नहीं हो सके, देखें सलमान की लिए कैसा रहा ये साल...