Sneha Ullal Birthday: जब इस हीरोइन को Aishwarya Rai समझ भोंकने लगे Salman Khan के कुत्ते
Dec 18 2021, 12:30 PM ISTमुंबई। सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म 'लकी नो टाइम फोर लव' में काम कर चुकी एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल (Sneha Ullal) 34 साल की हो गई हैं। 18 दिसंबर, 1987 को मस्कट, ओमान में पैदा हुईं स्नेहा उल्लाल को लोग ऐश्वर्या राय की हमशक्ल भी कहते हैं। कहा जाता है कि सलमान खान ने उन्हें इसी वजह से अपनी फिल्म में काम करने का मौका दिया था। हालांकि, कुछेक फिल्मों में काम करने के बाद स्नेहा को एक ऐसी बीमारी हो गई, जिसके चलते उन्हें कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें फिल्मों से लंबा ब्रेक लेना पड़ा। 4 साल तक पैरों पर खड़ी नहीं हो पाती थी एक्ट्रेस..