8 मौके जब ऑन कैमरा अपनी ही फजीहत करा बैठे राहुल गांधी, चौतरफा हुई किरकिरी
Jun 19 2022, 03:29 PM ISTRahul Gandhi : राहुल गांधी कई मौकों पर सत्ताधारी मोदी सरकार को घेरने में अपनी ही किरकिरी करा चुके हैं। फिर चाहे, चौकीदार चोर है वाला बयान हो या लिंचिंग को लेकर किया गया उनका ट्वीट, कई बार वो सत्तापक्ष को घेरने के चक्कर में खुद अपनी ही फजीहत करा चुके हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं वो 8 मौके, जब राहुल गांधी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए।