‘सभी मोदी चोर हैं’ बयान पर बुरे फंसे Rahul Gandhi, आज मानहानि मामले में सूरत की कोर्ट में तीसरी बार पेश होंगे
Oct 29 2021, 09:59 AM ISTमोदी सरनेम मानहानि के मामले (Modi surname defamation case) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) शुक्रवार को गुजरात (Gujrat) के सूरत (Surat) की एक स्थानीय कोर्ट में पेश होंगे। वे करीब दो बजे सूरत एयरपोर्ट (Surat Airport) पहुंचेंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल पर सूरत में आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत एक केस दर्ज किया गया था।