Coorg के ये 5 रोडसाइड वॉटरफॉल देख लिया तो मन करेगा यहीं रुक जाएं!
Jun 27 2025, 06:40 PM ISTकॉफी और पहाड़ों के अलावा, मानसून में कोर्ग के रोडसाइड झरने भी कमाल के होते हैं। गाड़ी रोकिए और इनकी खूबसूरती में खो जाइए। सुरलबबी, अब्बीमट्टा, ओंती, कूटू होल और करिके जैसे झरनों का दीदार आपके सफर को यादगार बना देगा।