Best Kajol Ethnic outfits Saree to Salwar Suit: काजोल के एथनिक स्टाइल से उम्र से 10-15 साल छोटे दिखें! ब्राइट साड़ी, फ्लोरल प्रिंट, डीप नेक ब्लाउज, और सिंपल जूलरी उनके सीक्रेट हैं। रक्षाबंधन और तीज पर पाएं 20s वाला कॉन्फिडेंस।
काजोल सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एथनिक फैशन की क्वीन भी हैं। 50 साल की उम्र में भी उनकी खूबसूरती और ड्रेसिंग सेंस देखकर कोई नहीं कह सकता कि वो दो बच्चों की मां हैं। उनका हर साड़ी और सूट लुक उनकी पर्सनैलिटी को और भी यंग और चार्मिंग बना देता है। काजोल का हर लुक यही बताता है कि एथनिक आउटफिट में भी एजलेस दिखना मुश्किल नहीं, बस आपको अपनी बॉडी टाइप और स्किन टोन के अनुसार कलर और फैब्रिक का सही चुनाव करना है। तो इस रक्षाबंधन, तीज या किसी भी फेस्टिव सीजन में काजोल से इंस्पिरेशन लेकर 20s गर्ल जैसा कॉन्फिडेंट पा सकती हैं। जी हां, अगर आप भी चाहती हैं अपनी उम्र से 10-15 साल छोटी दिखना, तो काजोल के ये एथनिक आउटफिट सीक्रेट्स जरूर अपनाएं।
1. ब्राइट कलर प्रिंटेड साटन सिल्क साड़ी
काजोल को ब्राइट और डीप कलर की साड़ियां बेहद पसंद हैं। हाल ही में उन्होंने साटन सिल्क साड़ी पहनी थी, जिसमें कमाल का समर फ्रेंडली डिजिटल प्रिंट और मैचिंग ब्लाउज था। इस तरह की साड़ी आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाती है और स्किन को यंग दिखाती है। साथ में मिनिमल जूलरी और बालों में बन या ओपन सॉफ्ट कर्ल्स करें।
2. काजोल की बेस्ट फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी
काजोल के वॉर्डरोब से आप फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ियों का आइडिया भी कॉपी कर सकती हैं। ये साड़ियां हल्की होती हैं और 20s गर्ल जैसा फ्रेश लुक देती हैं। लाइट पिंक, पीच या लेमन येलो जैसे कलर ट्राई करें। साथ में स्लीवलेस या स्ट्रैपी ब्लाउज आपके लुक को एलिगेंट और मॉडर्न बना देगा।
3. एंब्रायडरी पटियाला सूट सेट डिजाइन
एंब्रायडरी सूट काजोल का एक और फेवरेट एथनिक लुक है। पेस्टल या लाइट कलर में पटियाला सूट आपको यंग और रॉयल लुक देगा। इसे सिल्वर झुमकों और कोल्हापुरी चप्पल के साथ पहनें। यह लुक गर्मियों के लिए भी बेस्ट है और आपको भीड़ में अलग बनाएगा।
4. डीप नेक ब्लाउज स्टाइल
काजोल अक्सर अपनी साड़ियों को डीप नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल करती हैं। यह ब्लाउज पैटर्न नेक और कॉलरबोन को हाईलाइट करता है, जिससे बॉडी स्ट्रक्चर स्लिम और यंग दिखता है। आप भी बनारसी, सिल्क या जॉर्जेट साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज बनवाकर ट्राई कर सकती हैं।
5. हैवी बॉर्डर कॉटन ब्लेंड साड़ी डिजाइन
हाल ही में काजोल ने पाउडर पिंक कलर की कॉटन ब्लेंड साड़ी पहनी थी जिसमें गोल्डन जरी बॉर्डर था। कॉटन साड़ियां आरामदायक होती हैं और एलिगेंस बढ़ाती हैं। इन्हें ट्रेडिशनल जूलरी के बजाय मिनिमल स्टाइल में पहनें ताकि आप ज्यादा एजलेस और क्लासी दिखें।
6. स्ट्रेट कुर्ता विद धोती सूट सेट
काजोल के सूट कलेक्शन में स्ट्रेट कट कुर्ता विद धोती सेट भी शामिल हैं। आप खासकर चंदेरी, सिल्क या कॉटन फैब्रिक में इनको वियर कर सकती हैं। यह स्टाइल आपको लंबा और स्लिम दिखाता है। इसके साथ लाइट दुपट्टा और स्टड ईयररिंग पहनें।
7. ट्रेडिशनल जूलरी को रखें सिंपल
काजोल का सीक्रेट कम जूलरी ज्यादा इम्पैक्ट है। भारी नेकपीस की जगह सिर्फ स्टेटमेंट झुमके, बिंदी और लाइट मेकअप करें। यह आपको फ्रेश और यंग दिखाएगा।