Alia Bhatt Pink Saree: आलिया भट्ट ने हाल ही में पिंक साड़ी पहनकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया। उन्होंने सिलसिला मूवी में रेखा के लुक को रिक्रिएट किया था।

Alia Bhatt Pink Saree Fashion: आलिया भट्ट अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं।हाल ही में उन्होंने 'उमराव जान' की स्क्रीनिंग का हिस्सा बनीं। उन्होंने इस इवेंट में शामिल होने के लिए रेखा की मूवी 'सिलसिला' के पिंक साड़ी लुक को रिक्रिएट किया था। उन्होंने इवेंट में शामिल होते ही महफिल लूट लीं।

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'एक जीवित लीजेंड के लिए एक लाइन, आपकी तरह न कोई था, न कोई है और न कोई होगा।' तस्वीरों में देखा आलिया भट्ट ने हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहनी है। एक तस्वीर में आलिया भट्ट गुलाब के साथ पोज दे रही हैं। वो बहुत ही खूबसूरत दिख रही थीं। वहीं एक तस्वीर में वो रेखा के साथ हैं। तस्वीर देखकर आप समझ सकती हैं कि आलिया रेखा जी से कितनी इंस्पायर्ड हैं।

आलिया भट्ट पिंक साड़ी में लगी कमाल

आलिया ने पिंक कलर की प्लेन शिफॉन की साड़ी पहनी थीं। इसके साथ ही उन्होंने फुल नेक वॉटरफॉल ब्लाउज पहना था।ब्लाउज के नेकलाइन पर शिमरी थ्रेड का काम था। शॉर्ट स्लीव्स ब्लाउज और साड़ी डिजाइन आप भी किसी खास ओकेजन पर पहन सकती हैं। दोस्त की पार्टी में जाना हो या फिर ऑफिस के इवेंट में आप अदाकारा के साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

 

View post on Instagram
 

 

पिंक साड़ी के साथ मेकअप लुक

आलिया ने साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप किया था।न्यूड लिपस्टिक और आंखों में काजल के साथ माथे पर बिंदी लगाई थी।ओपन हेयर के साथ साड़ी को फ्लॉन्ट करती नजर आईं। रणबीर कपूर की पत्नी ने मिनिमल ज्वेलरी भी पहना था।डायमंड ब्रेसलेट और रिंग को जोड़ा था। साड़ी की मैचिंग क्लच भी ले रखा था।

सादगी में भी खूबसूरती 

मिनिमल मेकअप, सिंपल ज्वेलरी और ग्रेसफुल लुक के साथ आलिया ने यह दिखा दिया कि सादगी में भी बेशुमार खूबसूरती होती है। उनका यह लुक हर उम्र की महिलाओं के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन है खासकर तब, जब आप ट्रेडिशनल और एलिगेंस का संतुलन पाना चाहें।

पिंक साड़ी के साथ स्टाइलिंग टिप्स

अगर आप पिंक शिफॉन साड़ी चुन रही हैं तो उसके साथ आप फुल नेक ब्लाउज या फिर ब्रालेट ब्लाउज भी पेयर कर सकती हैं। मेकअप को बिल्कुल सिंपल रखें। ताकि साड़ी को फ्लॉन्ट होने का मौका मिले। ज्वेलरी एडी नग या डायमंड का चुनें।