आमिर खान के भाई फैजल को पहचानना भी हुआ मुश्किल, 22 साल पहले फिल्म मेला में दोनों ने साथ किया था काम
Mar 24 2022, 06:02 PM ISTमुंबई। 22 साल पहले आई आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'मेला' (Mela) में उनके बड़े भाई फैजल खान (Faisal Khan) ने काम किया था। मेला के बाद फैजल खान दुश्मनी, बॉर्डर हिंदुस्तान का, बस्ती, आंधी, चांद बुझ गया और डेंजर जैसी कुछ फिल्मों में नजर आए। हालांकि, इनमें से कोई भी फिल्म नहीं चली। धीरे-धीरे फैजल खान फिल्मी दुनिया से गायब हो गए। फैजल भले ही फिल्मों में एक्टिव न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वो अक्सर अपनी फोटो शेयर करते हैं। फैजल ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनक लुक पूरी तरह बदल चुका है। इस वजह से घर से भाग गए थे फैसल खान..