- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- आमिर खान के भाई फैजल को पहचानना भी हुआ मुश्किल, 22 साल पहले फिल्म मेला में दोनों ने साथ किया था काम
आमिर खान के भाई फैजल को पहचानना भी हुआ मुश्किल, 22 साल पहले फिल्म मेला में दोनों ने साथ किया था काम
मुंबई। 22 साल पहले आई आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'मेला' (Mela) में उनके बड़े भाई फैजल खान (Faisal Khan) ने काम किया था। मेला के बाद फैजल खान दुश्मनी, बॉर्डर हिंदुस्तान का, बस्ती, आंधी, चांद बुझ गया और डेंजर जैसी कुछ फिल्मों में नजर आए। हालांकि, इनमें से कोई भी फिल्म नहीं चली। धीरे-धीरे फैजल खान फिल्मी दुनिया से गायब हो गए। फैजल भले ही फिल्मों में एक्टिव न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वो अक्सर अपनी फोटो शेयर करते हैं। फैजल ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनक लुक पूरी तरह बदल चुका है। इस वजह से घर से भाग गए थे फैसल खान..
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
फैसल खान (Faisal Khan) अब पहले से कहीं ज्यादा यंग और फिट नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि उनके फैंस भी उनका ये बदला हुआ रूप देखकर हैरान हैं। कोई पूछ रहा है कि क्या आप मेला के वही शंकर हो? तो कोई कह रहा है कि आपका तो पूरा हुलिया ही चेंज हो गया है।
एक और शख्स ने फैसल (Faisal Khan) की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- शंकर डॉर्लिंग आ गया तू। एक ने पूछा- सर आपकी अगली फिल्म कब आ रही है, मैं इंतजार कर रहा हूं। एक ने कहा- आप तो आमिर खान से ज्यादा हैंडसम लगते हैं और इंसान तो अच्छे हैं ही।
बता दें कि कुछ दिनों पहले फैसल खान (Faisal Khan) ने एक इंटरव्यू में भाई आमिर खान के साथ अपनी ट्यूनिंग के अलावा जिंदगी के उतार-चढ़ाव पर भी काफी कुछ कहा था। इसके साथ ही फैसल ने ये भी बताया कि वो दोबारा शादी क्यों नहीं करना चाहते हैं।
फैसल खान (Faisal Khan) से जब दोबारा शादी करने को लेकर सवाल पूछा गया तो एक्टर ने कहा- मेरे पास अभी इतने पैसे ही नहीं हैं कि मैं बीवी का खर्च उठा सकूं। महंगाई के दौर में तो गर्लफ्रेंड रखना भी बेहद खर्चीला है। गर्लफ्रेंड के खर्चे और नखरे तो बीवी से भी अधिक होते हैं। बता दें कि फैसल खान का भी तलाक हो चुका है।
लगातार फ्लॉप होती फिल्मों से तंग आकर फैसल खान (Faisal Khan) घर से भाग गए थे। दरसअल, कुछ फिल्मों में काम करने के बाद जब फैसल को कामयाबीन नहीं मिली तो वो मेंटली डिस्टर्ब हो गए थे। इसके बाद वो चुपचाप घर से भाग गए थे। कुछ दिनों बाद जब फैसल वापस लौटे तो उन्होंने अपने भाई आमिर खान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
फैसल खान (Faisal Khan) का आरोप था कि आमिर ने उन्हें घर में बंद करके रखा था। इतना ही नहीं, उन्हें मेंटली डिस्टर्ब बताकर जबरदस्ती दवाइयां दी जाती थीं। फैसल ने जब अपने भाई पर गंभीर आरोप लगाए तो ये सुनकर फिल्म इंडस्ट्री में भी हर कोई हैरान था।
वैसे, फैसल खान (Faisal Khan) ने अपने करियर की शुरुआत 1969 में आई फिल्म 'प्यार का मौसम' से की थी। इसमें उन्होंने शशि कपूर के बचपन का रोल प्ले किया था। इसके बाद वो 'कयामत से कयामत तक' में भी नजर आए थे। फैसल ने बतौर लीड एक्टर 1994 में आई फिल्म मदहोश में काम किया था।
ये भी पढ़ें
बीवी को बिन बताए फिल्म दिखाने ले गए इमरान हाशमी, थिएटर में पत्नी ने देख लिया कुछ ऐसा कि पड़ गए लेने के देने
टी-शर्ट और निकर में घर के बाहर नजर आई करीना कपूर, हाथ में कप और बिना मेकअप भी दिखी बेहद खूबसूरत
बचपन में ऐसी दिखती थीं कंगना रनोट, एक्ट्रेस की एक हरकत के चलते कभी घरवालों ने तोड़ लिया था रिश्ता