सार
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) रिलीज के बाद से ही हर तरफ सुर्खियों में बनी हुई है। अब आमिर खान (Aamir Khan) ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
मुंबई। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। एक तरफ जहां फिल्म अपनी कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है, वहीं दूसरी ओर आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है। फिल्म क्रिटिक्स से लेकर कई एक्टर इस मूवी की तारीफ कर चुके हैं। इस कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है। जी हां, अब आमिर खान (Aamir Khan) ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
हाल ही में आमिर खान ने अपने एक बयान में फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को लेकर बात की। दरअसल, आमिर खान ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित फिल्म RRR के प्रमोशनल इवेंट में शिरकत की। यहां मीडिया से बातचीत के दौरान आमिर खान ने कहा- हर भारतीय को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए। आमिर खान से जब मीडिया ने पूछा कि आप इस फिल्म को लेकर क्या कहना चाहेंगे। इस पर आमिर ने कहा- मैं ये फिल्म जरूर देखूंगा मैं। कश्मीरी हिंदुओं का दर्द इतिहास का एक हिस्सा है जो दिल दुखाता है। कश्मीरी हिंदुओं के साथ जो कुछ भी हुआ वो बेहद दर्दनाक था। ये फिल्म उसी सब्जेक्ट पर बनी है और इसे हर एक हिंदुस्तानी को देखना चाहिए। मुझे ये जानकर खुशी है कि फिल्म अच्छी कमाई कर रही है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
द कश्मीर फाइल्स ने 10वें दिन की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई, जानें कितना हो गया फिल्म का कुल कलेक्शन
10 दिन में कमाए 167 करोड़ :
बता दें कि फिल्म ने माउथ पब्लिसिटी और सोशल मीडिया कैम्पेन के चलते महज 10 दिनों में ही 167 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। रविवार को फिल्म ने करीब 26 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के सामने कोई भी फिल्म नहीं टिक पा रही है। यहां तक कि अक्षय कुमार की बच्चन पांडे भी इस मूवी के कम्पेरिजन में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है।
ऐसी है फिल्म की स्टारकास्ट :
फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी समेत कई कलाकार लीड रोल में हैं। 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) में कश्मीरी पंडितों की उस वक्त की कहानी को दिखाया गया है जब 90 के दशक में उन्हें अपने ही राज्य से निकाल दिया गया था। फिल्म को अभिषेक अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है।
ये भी पढ़ें :
आखिर क्यों पति को आए दिन गालियां देती हैं रानी मुखर्जी, 4 साल पहले एक्ट्रेस ने खुद बताई थी वजह
Priyanka Chopra के कलेक्शन से देखें उनकी ये सिजलिंग बिकिनी फोटोज, सोशल मीडिया पर मचा रही तहलका
बॉलीवुड से अचानक गायब हो गईं 90 के दशक की ये 10 खूबसूरत हीरोइनें, जी रहीं गुमनामी की जिंदगी