Badrinath Dham Open : खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, Army ने बजाई बैंड की धुन
उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार 4 मई को खुल गए। इससे पहले श्री बद्रीनाथ मंदिर को 40 क्विंटल फूलों से सजाया गया। 1 मई को, उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ और अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) वी मुरुगेसन पूजनीय श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, संचार प्रणालियों और पूरी यात्रा मार्ग पर भीड़ नियंत्रण उपायों सहित महत्वपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की।