'हमसे न पूछिए...' महाकुंभ पर हुआ सवाल तो योगी के मंत्री ने अखिलेश यादव को सुना डाला

| Updated : Jan 23 2025, 04:58 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने अखिलेश यादव के कैबिनेट पर दिए गये बयान का पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव के समय में उनको भी कुंभ करने का अवसर मिला लेकिन बड़े दुख की बात है कि व्यवस्थाएं इतनी खराब थी कि 42 लोगो की मृत्यु भगदड़ में हुई थी। आप हमसे न पूछिए महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं से पूछिए एक परिवार आता है। कुंभ में स्नान करता है, और पांच परिवार को बताता है जाइए कुंभ में बहुत अच्छा लगा। अखिलेश यादव के आलोचना करना से कोई उनको लाभ नहीं मिलेगा।

Related Video