Mahashivratri से पहले Varanasi में उमड़ा लोगों का हुजूम, ड्रोन से दिखा ऐसा नजारा । Kashi Drone View
Mahashivratri से पहले Varanasi में लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ नजर आया। इस दौरान ड्रोन से बेहद रोमांचक नजारा देखने को मिला। हर जगह पर लोगों की भीड़ ही नजर आई। आपको बता दें कि महादेव की नगरी में जय भोले के जयकारों के बीच भक्तजन पूरी तरह से उत्साह में नजर आ रहे हैं।