)
Varanasi: ‘लातों के भूत बातों से नहीं मानते’ | ताजिया ऊंचाई पर CM योगी का सख्त संदेश
वाराणसी, 18 जुलाई 2025 | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान ताजिया की ऊंचाई, आगजनी, और समाज के छुपे दुश्मनों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते। हाईटेंशन तार के नीचे ऊंचा ताजिया उठाना जानलेवा है।