यूपी के किस मंदिर में सिर्फ एक साल में आया 700 करोड़ का चढ़ावा? CM योगी ने बताया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित 'डायलॉग विद यंग एंट्रेप्रेन्योर्स' कार्यक्रम में युवा उद्यमियों के साथ बातचीत की। इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री के निवास स्थान पर किया गया था ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम में युवा उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार युवाओं को उद्यमिता के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान' (एमवाईयूवीए) योजना शुरू की है, जिसका उद्देश्य युवा उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है ।