
उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्नाव रेप कांड में उम्रकैद काट रहे पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सजा पर रोक लगाते हुए जमानत मंजूर कर दी। सेंगर को 15 लाख रुपये के पर्सनल बॉन्ड पर रिहा किया गया है, लेकिन शर्त रखी गई है कि वह पीड़िता के 5 किमी के दायरे में नहीं आ सकेगा।सेंगर को अपना पासपोर्ट जमा करना होगा और हर सोमवार थाने में हाजिरी लगानी होगी। कोर्ट ने सख्त निर्देश दिए हैं कि वह पीड़िता या उसके परिवार को धमकाएगा नहीं।