एक हाथ में झाड़ू-एक हाथ में बाबा साहब की फोटो लेकर विधानसभा पहुंचे सपा विधायक Atul Pradhan

सपा विधायक अतुल प्रधान ने सफाईकर्मियों के हक में अनोखा प्रदर्शन किया। वह झाड़ू और बाबा साहेब की तस्वीर लेकर विधानसभा पहुँचे और सरकार से समस्याओं के समाधान की मांग की।

| ANI | Updated : Feb 28 2025, 12:18 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

समाजवादी पार्टी से विधायक अतुल प्रधान का 28 फरवरी शुक्रवार को अलग ही अंदाज देखने को मिला। वह एक हाथ में बाबा साहब की फोटो और दूसरे में झाड़ू लेकर विधानसभा पहुंचे। दरअसल वह सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर विधानसभा आए थे। अतुल प्रधान ने सफाईकर्मियों की तमाम समस्याओं का जिक्र भी वहां पर किया। वह नारेबाजी वाले अंदाज में सफाईकर्मियों की समस्याओं को बताते हुए नजर आए। इसी के साथ सरकार से मांग करते हुए कहा कि इन तमाम समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि 2019 में पीएम मोदी ने सफाईकर्मियों के पैर धुले। लेकिन फिर भी आज तक सफाईकर्मी वैसे के वैसे ही परेशान हैं। सीएम योगी ने महाकुंभ में सफाई कर्मचारियों के साथ सफाई की लेकिन उसके बाद भी सफाईकर्मियों के साथ इंसाफ नहीं हुआ। 
 

Related Video