'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ क्षेत्र में सक्रिय यह यूट्यूबर गैंग ऐसे हथकंडे अपना रहा है, जिनका मकसद सनातन संस्कृति का मजाक उड़ाना और खुद को वायरल करना है। रुद्राक्ष माला बेचने वाली एक लड़की को "दुनिया की सबसे खूबसूरत आंखों वाली लड़की" बताकर वायरल करना या फिर आईआईटीएन बाबा जैसे फर्जी किरदार गढ़ना, इनकी साजिश का हिस्सा है। अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने इस मुद्दे पर गंभीर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "यह गैंग न सिर्फ सनातन संस्कृति का मजाक उड़ा रहा है, बल्कि आस्था को व्यवसाय बना चुका है। यह सब बर्दाश्त के बाहर है। अब ऐसे लोगों पर निगाह रखी जा रही है। इन्हें महाकुंभ क्षेत्र से भगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। जरूरत पड़ी तो चिमटे से पिटाई भी की जाएगी।"