बंद होने के बाद धक्का लगाकर स्टार्ट की गई अशरफ को प्रयागराज लेकर आ रही प्रिजन वैन, देखें Video

अशरफ को बरेली से प्रयागराज लेकर आ रही प्रिजन वैन रास्ते में बंद हो गई। इस के बाद वैन को धक्का लगाकर स्टार्ट किया गया। पुलिसकर्मी वैन में धक्का लगाते हुए नजर आए।

Contributor Asianet | Updated : Apr 12 2023, 05:24 PM
Share this Video

माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी प्रयागराज लाया जा रहा है। अशरफ को प्रयागराज लेकर आ रही प्रिजन वैन बीच रास्ते में ही बंद हो गई। इसके बाद वैन को धक्का लगाकर स्टार्ट किया गया। उसे बरेली से प्रयागराज लाया जा रहा है। 

आपको बता दें कि बछरावां टोल प्लाजा के पास अशरफ को लेकर आ रही प्रिजन वैन बंद हो गई। इस दौरान पुलिसकर्मी वैन में धक्का लगाते हुए नजर आए। धक्का लगाकर प्रिजन वैन को स्टार्ट किया गया और उसके बाद उसे रवाना किया गया। 

Related Video