महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video

महाकुंभ 2025 में साधु प्रमोद गिरी 51 घड़ों के पानी से स्नान कर चर्चा में हैं। कड़ाके की ठंड में भी यह साधु अपना हठयोग जारी रखे हुए हैं और जल्द ही 151 घड़ों तक संख्या बढ़ाने वाले हैं।

Share this Video

महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जारी है। इस बीच साधु-संत प्रयागराज पहुंच चुके हैं। लोगों के बीच नागा साधु काफी चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। नागा साधुओं का प्रण इतना कठिन और खास है कि लोग उनके बारे में जानकर ही हैरान हैं। ऐसे ही एक संत प्रमोद गिरी के बारे में जब लोगों को पता चला तो वह दंग रह गए। भीषण ठंड के बीच लोग जहां रजाई और कंबल में भी ठिठुरने को मजबूर हैं वहीं प्रमोद गिरी इस भीषण ठंड में 51 घड़ों के पानी से स्नान करते नजर आए। हैरानी की बात है कि वह उन घड़ों की संख्या लगातार बढ़ा रहे हैं और इसे 151 तक ले जाने का लक्ष्य उनके द्वारा रखा गया है। प्रमोद गिरी का यह अनूठा हठयोग लोगों के बीच उन्हें काफी प्रसिद्धि भी दिला रहा है। 

Related Video