Mahakumbh 2025 को पूरी तरह Safe बनाने के लिए पुलिस की बड़ी तैयारी, ADG मनु भास्कर ने दी जानकारी
आस्था, संस्कृति और एकता का संगम प्रयागराज में महाकुंभ में श्रद्धालुओं का आना जारी है। दिव्य और भव्य महाकुम्भ मेला को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए योगी सरकार ने कड़े सुरक्षा का इंतजाम की हैं। सीसीटीवी महाकुंभ नगर में लगाए गए हैं। जिससे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। सीसीटीवी कक्ष में प्रशासन की कई टीमों को तैनात किया गया है, ताकि सीसीटीवी कैमरे की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। वहीं इस पर ए एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर ने विशेष जानकारी दी।