Pallavi Patel Speech: UP Vidhan Sabha में परिवहन मंत्री Dayashankar Singh से भिड़ गईं सपा विधायक

सपा विधायक और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के बीच महाकुंभ में चल रही 'डग्गामार' बसों को लेकर सदन में गरमागरम बहस हुई। पल्लवी पटेल ने बसों द्वारा लूट मचाने का आरोप लगाया, जबकि मंत्री ने इसे खारिज करते हुए सबूत मांगे। 

| ANI | Updated : Mar 02 2025, 01:05 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सपा विधायक पल्लवी पटेल ने सदन में 'डग्गामार' बसों मुद्दा उठाया। इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के साथ उनकी तगड़ी बहस हुई। पल्लवी पटेल ने कहा- महाकुंभ में बसों ने लूट मचाई, तो इसपर दयाशंकर सिंह ने भी जमकर पलटवार किया। उन्होंने यह तक कह दिया कि डग्गामार बस किसे कहते हैं वो बताइए। उत्तर प्रदेश में एक भी बस बिना परमीशन, बिना परमिट और बिना फिटनेस के नहीं चलती है। अगर आपके पास कोई बस है तो उसका नंबर बताइए। हमेशा गलत सवाल पूछा जाता है। इस पर पल्लवी पटेल ने कहा कि अगर मैं आपको फोटो और वीडियो दूं ऐसी बसों की तो आप क्या कार्रवाई करेंगे। 
 

Related Video