उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कानावनी इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एकाएक वहां बसी हुई झुग्गियों में भीषण आग लग गई। आग लग जाने से वहां भगदड़ मच गई। इन झुग्गी बस्ती के पास एक गोशाला भी है। भीषण आग लगने की वजह से 100 से ज्यादा गायें जल गई है। इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए है कि तत्काल संज्ञान लेते हुए 24 घंटों में पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाई जाए।