वाराणसी के IMS-BHU स्थित डेंटल के डॉक्टर्स मंगलवार सुबह से हड़ताल पर बैठे हैं। सैकड़ों की संख्या में छात्र IMS-BHU प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। डेंटल की पढ़ाई कर रहे इन छात्रों की मांग है कि रहने की मूलभूत सुविधा को दुरुस्त किया जाए। छात्रों ने कहा कि हर साल अंतिम वर्ष के छात्रों को सिंगल ऑक्यूपेंसी रूम उपलब्ध कराया जाता था।