यूपी के जिले गाज़ीपुर में चोरी की शिकायत लेकर एक फिरयादी कोतवाली पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद उनकी फरियाद को सुनना तो दूर उनको पुलिसकर्मियों ने पिटाई की। लेकिन एसपी का कहना है कि चोरी घटना लिखाने पीड़ित अपनी पत्नी के साथ गए थे। उनका बीपी बढ़ हुआ था और थाने में ही अपनी पत्नी से झगड़ने व मारपीट करने लगे, जहां समझाने बुझाने में मौजूद सिपाही ने उन्हें एक थप्पड़ मारा था।