संभल पुलिस ने बैंक खातों से ठगी करने वाले गिरोह के आठ ठगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर ई-केवाईसी के नाम पर अंगूठे की छाप ली और उनसे सिलिकॉन रबर के क्लोन अंगूठे बनाकर बैंक खातों से लाखों की ठगी की है। पकड़े गए ठगों से क्लोन अंगूठे और इसे बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।