बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के कृषि विज्ञान संस्थान के छात्रों ने सोमवार की सुबह से ही ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वो धरने पर बैठ गए। इस धरने में स्नातक से लेकर पीएचडी तक के विद्यार्थी शामिल हैं। विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों का कहना है कि जब तक ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम का फैसला नहीं होता, धरना जारी रहेगा।