एसडीएम सत्यप्रिय सिंह व सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि हाईवे पर अतिक्रमण, अवैध पार्किंग नहीं होने दी जाएगी। बता दें कि सड़क किनारे काबिज अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है। बुल्डोजर के डर से अतिक्रमणकारी खुद से ही अतिक्रमण हटाते दिखे। इस दौरान मुख्य मार्गों के किनारे लगी होर्डिंग, बाजार, टेंपो स्टैंड और ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध निर्माण को भी हटवाया गया।