'SDM-CO ने खुद बटन दबाया, 80-85 हजार वोट फर्जी पड़े', Milkupur चुनाव पर Awadhesh Prasad का दर्द
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान को शानदार जीत मिली। उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को 61710 वोट के अंतर से हरा दिया। इस हार पर आए दिन समाजवादी पार्टी के नेताओं की बयान आ रहे हैं। अवधेश प्रसाद ने भी भाजपा पर जैम कर हमला बोला। देखिए उन्होंने क्या कहा।