Meerut में सरेआम दबंगई का CCTV Viral, कार में तोड़फोड़ के बाद घर में घुसकर मारपीट

यूपी के मेरठ में दबंगों का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। बेखौफ दबंगों ने यहां कार में तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया और घर में घुसकर मारपीट भी की। पीड़ित पक्ष ने मामले में पुलिस से लिखित शिकायत की है। 

| Published : Nov 21 2023, 04:27 PM IST | | Updated : Nov 21 2023, 07:24 PM IST
Share this Video

मेरठः यूपी के मेरठ में सरेआम दबंगईं का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बेखौफ दबंगों ने यहां कार में तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया और घर में घुसकर मारपीट भी की। पीड़ित पक्ष ने मामले में पुलिस से लिखित शिकायत की है। नई मोहनपुरी निवासी सुधीर गुप्ता ने बताया- 19 नवंबर, दिन रविवार को उनका बेटा रौनक गुप्ता कार से घर आ रहा था। उस वक्त रात के 11 बज रहे थे। शिवाजी पार्क के पास प्रभात नगर के रहने वाले रिक्की वालिया ने अपनी कार को रौनक की गाड़ी के आगे खड़ी कर दी। वालिया की कार में कुछ अज्ञात युवक भी मौजूद थे, जिन्होंने लोहे की रॉड से रौनक गुप्ता पर हमला किया। हमलावर रौनक के घर तक पहुंच गए। इतना ही नहीं, घर पर खड़ी रौनक के भाई मधुर गुप्ता की कार को भी आरोपियों ने डैमेज कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Related Video