Mahakumbh 2025: कामवासना पर विजय के लिए फैल गिरी महाराज का अनूठा हठयोग, 40 सालों से है जारी

| Updated : Jan 17 2025, 07:56 PM
Share this Video

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के चौदह मड़ी से आए फैल गिरी महाराज जूना अखाड़ा से जुड़े हुए हैं। 78 वर्षीय फैल गिरी महाराज पिछले 40 वर्षों से हठ योग साधना में लीन हैं। उनकी साधना का तरीका अनोखा है। उनका कहना है कि यह साधना उन्हें अपनी कामवासना पर पूरी तरह से विजय पाने में मदद करती है और उन्हें ईश्वर में लीन रहने का मार्ग प्रशस्त करती है।

Related Video