शिकायत का अंजाम खौफनाक निकला! महिला आयोग में की गई शिकायत से नाराज दामाद ने सास-ससुर को चाकू से गोद डाला, मासूम बेटे के सामने हुआ खूनी खेल... लखनऊ में मची सनसनी!
Lucknow double murder news: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र के गढ़ी कनौरा में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। बुधवार देर रात एक युवक ने अपने सास-ससुर की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। मृतकों की पहचान अनंत राम और आशा देवी के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम जगदीप सिंह बताया गया है, जो मृतकों का दामाद है।
महिला आयोग में शिकायत बनी हत्या की वजह
अनंत राम की बेटी पूनम एक प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका हैं। उसने बताया कि आरोपी जगदीप से उसका रिश्ता लंबे समय से तनावपूर्ण था। शादी के शुरुआती वर्षों में सब सामान्य था, लेकिन हाल के महीनों में जगदीप शराब पीकर रोज मारपीट करने लगा। वह बच्चों के सामने भी अभद्र भाषा का प्रयोग करता और हिंसक हो जाता। थक-हारकर पूनम ने महिला आयोग में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि इसी शिकायत से नाराज होकर जगदीप ने इस भयानक कदम को अंजाम दिया।
झगड़ा इतना बढ़ा कि हो गया डबल मर्डर
बुधवार रात जगदीप ससुराल पहुंचा और पूनम से बातचीत करने की कोशिश की। पूनम ने बात करने से इनकार कर दिया, जिससे आरोपी भड़क गया और उसने पूनम की पिटाई शुरू कर दी। जब ससुर अनंत राम और सास आशा देवी ने बीच-बचाव किया, तो वह और हिंसक हो गया और चाकू से दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
मासूम बेटे के सामने हुआ खून-खराबा
घटना के समय पूनम का तीन वर्षीय बेटा सनवीर घर में मौजूद था। वह घटना का प्रत्यक्षदर्शी रहा और सदमे में आ गया। वह बार-बार नाना-नानी को पुकारता रहा और लगातार रोता रहा। उसका बड़ा भाई गुरुदित्त जम्मू में अपनी बुआ कंचन के पास है।
स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ा, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले वाले इकट्ठा हुए और हिम्मत करके आरोपी को पकड़ लिया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दंपती को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पूनम को भी हमले में चोटें आई हैं, लेकिन वह खतरे से बाहर है।
कैसी है पारिवारिक पृष्ठभूमि?
मृतक अनंत राम रेलवे सुरक्षा बल (RPF) से सेवानिवृत्त थे और एक सम्मानित नागरिक माने जाते थे। उनकी चार संतानें हैं – दो बेटे और दो बेटियां। बेटे रोहन और सूरज फिलहाल बाहर रहते हैं, जबकि पूनम लखनऊ में ही मायके आई हुई थीं।