- Home
- States
- Uttar Pradesh
- मैं बच्चों को साथ ले जाऊंगा…और मार दी गोली, जेल से लौटे नीरज ने क्यों खत्म कर डाला अपना ही परिवार?
मैं बच्चों को साथ ले जाऊंगा…और मार दी गोली, जेल से लौटे नीरज ने क्यों खत्म कर डाला अपना ही परिवार?
Azamgarh murder suicide case: जब जीजा से झगड़ा में पूरे परिवार का नरसंहार! | जेल से लौटा नीरज और मचाई घर में तबाही | मां, मासूम बेटे-बेटी को मारी गोली, खुद को भी उड़ाया | आजमगढ़ की इस पारिवारिक त्रासदी ने सबको दहला दिया | जानें आखिर क्या था पूरा राज?

जब बेटे ने ही घर को बना दिया श्मशान
आजमगढ़ में एक युवक ने खौफनाक कदम उठाया। बहनोई से विवाद और पारिवारिक तनाव ने उसे इस कदर तोड़ दिया कि उसने अपनी मां, मासूम बेटे और बेटी को गोली मार दी... फिर खुद को भी खत्म कर लिया। इलाके में सनसनी फैल गई।
बहनोई से झगड़ा, अब पूरे परिवार का कत्ल
32 वर्षीय नीरज पांडेय दो महीने पहले ही वाराणसी के बहनोई से झगड़े के चलते जेल से छूटा था। वह सोमवार को ही वाराणसी से आजमगढ़ आया। किसी ने नहीं सोचा था कि अगली दोपहर ये मौत का मंजर लेकर आएगा। घर आने के 24 घंटे के भीतर उसने पूरे परिवार की खुशियां छीन लीं।
मां-बेटी को पिस्टल से गोली, बेटे को कमर में मारी
घटना के दिन दोपहर में नीरज ने पहले मां चंद्रकला को पेट में गोली मारी। फिर बेटी शुभी को पेट में और बेटे संघर्ष को कमर में गोली मारी। इसके बाद खुद को सिर में गोली मार दी। मौके पर मां और बेटे की मौत हो गई।
पत्नी चीखी, लेकिन बहुत देर हो चुकी थी
नीरज की पत्नी माधुरी ने बताया कि वो उस वक्त अपने बीमार ससुर को पानी देने गई थी। जैसे ही गोली की आवाज सुनी, दौड़कर आई, लेकिन तब तक नीरज खुद को गोली मार चुका था और बाकी सब लहूलुहान पड़े थे।
बेटी ICU में, हालत गंभीर
7 साल की शुभी के पेट में गोली लगी है। डॉक्टरों की टीम उसे बचाने की पूरी कोशिश कर रही है। बेटी को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ICU में उसकी हालत स्थिर लेकिन चिंताजनक बनी हुई है।
विवाद या मानसिक तनाव?
पुलिस अब तक यही मान रही है कि हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद था। लेकिन गहराई से जांच की जा रही है कि क्या नीरज मानसिक रूप से परेशान था, या कोई और कारण था जिसने उसे इतना खतरनाक कदम उठाने पर मजबूर किया।
वारदात में अवैध पिस्टल का इस्तेमाल
मौके से एक बिना लाइसेंस की पिस्टल बरामद की गई है। पुलिस जांच कर रही है कि ये हथियार नीरज को कहां से मिला। क्या वह इसे पहले से लेकर आया था या वारदात से पहले कहीं से प्राप्त किया?
SSP बोले: पारिवारिक कलह से जन्मी त्रासदी
SSP हेमराज मीना के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद और नीरज की मानसिक स्थिति को ही घटना का मुख्य कारण माना गया है। उन्होंने कहा—“जांच जारी है, लेकिन यह घटना समाज को झकझोर देने वाली है।”
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।
