महाकुंभ 2025: वक्फ बोर्ड विवाद के बीच महंत रवींद्र पुरी ने किया सनातन बोर्ड का ऐलान, आगे क्या होगा
महाकुंभ 2025 के आयोजन से पहले ही एक नया विवाद सामने आ गया है। वक्फ बोर्ड से संबंधित विवादों के बाद, जिसमें मुस्लिम धर्मगुरुओं ने 56 बीघा जमीन पर वक्फ बोर्ड के अधिकार का दावा किया था, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने सनातन बोर्ड बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। महंत रवींद्र पुरी का कहना है कि यह बोर्ड सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा करेगा, और इसको लेकर प्रस्ताव को जल्दी ही केंद्रीय सरकार को भेजा जाएगा।