अंतिम विदाई ने रुला दिया: इंस्पेक्टर सुनील को ADG-SSP ने दिया कंधा

| Published : Jan 23 2025, 06:58 PM IST
Share this Video

मेरठ पुलिस लाइन में आज शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार के पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पुलिस और यूपी एसटीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। शहीद इंस्पेक्टर को अंतिम विदाई देने के लिए मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, डीआईजी अभिषेक सिंह और एसएसपी एसटीएफ सुशील चंद्रभान समेत कई आला अधिकारियों ने कंधा देकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिस लाइन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के बाद पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव मसूरी ले जाया गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। गांव के लोगों ने शहीद के परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। बहादुरी और देशभक्ति को हमेशा याद किया जाएगा। अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मसूरी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

Related Video